काशी ज्ञानवापी मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

काशी ज्ञानवापी मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, हिंदू पक्ष ने ‘फव्वारा’ कहे जाने को बताया अपमान
सुप्रीम कोर्ट में आज यानी मंगलवार को काशी के ज्ञानवापी मामले और उपासना स्थल विधेयक को चुनौती देनेवाली याचिकाओं पर सुनवाई होनी वाली है. सूत्रों के मुताबिक चीफ जस्टिस की अगुआई वाली पीठ मंगलवार के लिए तय कॉज़ लिस्ट यानी कार्यसूची के मुताबिक सुनवाई करेगी.तीन जजों की पीठ सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी परिसर में देवी श्रृंगार गौरी मंदिर स्थल और मस्जिद विवाद में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी बनाम लक्ष्मी देवी और राखी सिंह व अन्य के मामले पर 24 वें नंबर आइटम के तौर पर सुनवाई होगी.
हिंदू पक्ष ने मुस्लिम पक्षकार पर लगाया आरोप
वहीं, काशी के ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग आकार वाली आकृति की वैज्ञानिक पद्धति द्वारा जांच कराने के मामले में हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है. अपने हलफनामे में हिंदू पक्ष ने कहा कि याचिकाकर्ता मुस्लिम पक्षकार शिवलिंगम को ‘फव्वारा’ कहकर अपमानित कर रहे हैं, जबकि शिवलिंगम न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में हिंदुओं के लिए आस्था और पूजा का विषय है।