तीन दिवसीय अभियान के तहत विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने जिला बैठक में कार्यकर्ताओ को सौंपी जिम्मेदारी
1 min readमहराजगंज,आज जनपद कार्यालय पर विशेष जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत “जिला बैठक” में सम्मिलित होते हुए पनियरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित किया एवं इस विशेष अभियान के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम व कार्यों पर प्रकाश डालते हुए पदाधिकारियों को कार्य समझाया।
ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि,
यह अभियान तीन दिवसीय 17,18 व 19 का है इस विशेष अभियान के तीनों तिथियों में जिन कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी कालेजों में लगी है उन्हें उन सभी आवंटित कालेजों में शिक्षक, छात्र व कर्मचारियों से 9090902024 पर मिस्ड कॉल कराना है। घर-घर व शैक्षणिक संस्थाओं में सम्पर्क कर उसकी फोटो सरल एप्प व नमो एप्प पर अपलोड करना है।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी नरेंद्र मणि, जिला संयोजक संजय पांडेय, जनार्दन गुप्ता, परदेशी रविदास, गिरिजेश जयसवाल, उमेश जायसवाल, कृष्णगोपाल जायसवाल, राजेश यादव जिला महामंत्री संचालन एवं जन सम्पर्क आभियान के जिला संयोजक, सभी मांडल अध्यक्ष, जिला पधाधिकारी गण, सभी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गण सहित अन्य गणमान्य रहें।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह