भारतीय जनता पार्टी ने यूपी की पॉलिटिक्स में 12 घंटे के भीतर दो बड़े धमाके किए

भारतीय जनता पार्टी ने यूपी की पॉलिटिक्स में 12 घंटे के भीतर दो बड़े धमाके किए
सपा विधायक दारा सिंह चौहान से इस्तीफा कराकर उन्हें पार्टी में शामिल किया। उसके फौरन बाद आज सवेरे अमित शाह ने ओम प्रकाश राजभर की पार्टी को एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनने का ऐलान कर दिया। राजभर दिल्ली में शाह से मिले जिसकी तस्वीर भी जारी की गई। अब से राजभर, बीजेपी गठबंधन का हिस्सा हैं। राजभर के पास अभी 6 विधायक और करीब 3 प्रतिशत वोट शेयर भी है। लोकसभा की पूर्वी यूपी की कई सीटों पर उनका खासा प्रभाव है। ऐसा माना जा रहा है की घोसी, मऊ या गाजीपुर सीट उन्हें लड़ने के लिए बीजेपी दे सकती है। साथ ही यूपी सरकार में मंत्री पद भी मिलेगा ऐसा राजभर के करीबी लोगों ने दावा किया है।