सड़क दुर्घटना में नागरिक सुरक्षा सेक्टर वार्डेन का निधन
1 min read
सड़क दुर्घटना में नागरिक सुरक्षा सेक्टर वार्डेन का निधन
निधन की सूचना पर परिवार में मचा कोहराम
नागरिक सुरक्षा कार्यालय में दो मिनट का मौन रख दी गई श्रद्धांजलि
वाराणसी। चौबेपुर -डुबकिया रोड पर बस के धक्के से टकटकपुर निवासी सौरभ श्रीवास्तव उर्फ़ गोलू (36वर्ष) की मौत हो गई। घबराए रोडवेज के चालक ने आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया। देर रात परिजन पहुंचे चौबेपुर थाने करा रहे एफ आई आर। नागरिक सुरक्षा के सेक्टर वार्डेन व व्यवसायी सौरभ डाक विभाग से रिटायर्ड प्रेमचंद श्रीवास्तव का इकलौता पुत्र था। मृतक को दो पुत्रियां हैं। मृत्यु की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार में लोगों का रो- रो कर बुरा हाल है। घर फर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ रही।