कोबरा पकड़ने वाले को कोबरा ने डंसा
1 min readमहराजगंज भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर सिन्दुरिया रोड पर स्थित अजय रौनियार पुत्र स्व.विभुती प्रसाद के हार्डवेयर की दुकान मे रात्रि 8 बजे कोबरा साँप होने की पुस्टि से दुकान दार तथा उसमें रह रहे परिवार के लोगों मे हडकंप मच गया ।घर के सदस्यों ने बचाव के लिये जगह को छोड़कर हट गये ।साँप घर में कहीं छिप कर पड़ा रहा।जिसकी सूचना साँप पकड़ने वाले हरखपुरा निवासी एक खलिफा को में मालिक मोबाइल के माध्यम के द्वारा दिया तथा कुछ पैसों का लालच देकर बुलाया।पैसे के लालच मे आकर खलिफा आया जो अधिक शराब पी रखा था ।साँप को तलाश कर सपेरा ने सर्प को फकड लिया ।डब्बे मे रखना चाहा लेकिन लापरवाही बस साँप ने खलिफा को काट लिया। सर्प दंश को देखकर वहाँ पर तमाशबीन व दुकानदार मे भगदड मच गयी।आनन फानन मे दुकानदार के द्वारा खलिफा को ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहा इलाज चल रहा है।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह