October 7, 2025 01:48:24

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

सर्व सेवा संघ परिसर में प्रशासन और रेलवे की कार्यवाही न्यायालय की अवमानना है: रामचंद्र राही

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

वाराणसी 23 जुलाई 2023

सर्व सेवा संघ प्रकरण: प्रतिरोध सभा का आयोजन 

गिरफ्तार सामाजिक कार्यकर्ताओं की बिना शर्त रिहाई की मांग की गयी 

सर्व सेवा संघ परिसर में प्रशासन और रेलवे की कार्यवाही न्यायालय की अवमानना है: रामचंद्र राही

राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ परिसर को पुलिस बल प्रयोग द्वारा प्रशासन और रेलवे द्वारा खाली कराए जाने के विरोध में गांधी जनों और वाराणसी के राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध सभा एवं मार्च का आयोजन शास्त्री घाट पर किया.

सभा में वक्ताओं ने प्रशासन की कार्यवाही को सरसर अन्यायपूर्ण और विधि विरुद्ध बताया . गांधी निधि नई दिल्ली के अध्यक्ष और वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक रामचन्द्र राही ने कहा कि यह कार्यवाही न्यायालय की अवमानना है . उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से अपना पक्ष रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं की शांति भंग की धारा में चालान कर जेल भेजना हास्यास्पद है, सरकार को उन्हें बिना शर्त रिहा करना चाहिए. 

घटना का जिक्र करते हुए समाजवादी जन परिषद के अफलातून ने कहा कि शनिवार  को प्रातः 7 बजे रेलवे और जिला प्रशासन की तरफ से सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल  और सफाईकर्मी परिसर में बिना किसी आदेश या नोटिस के परिसर में आ गये और जबरिया क्रूरतापूर्वक सभी आवासों से सामान बाहर फेंक दिए . करोड़ो रूपये मूल्य की किताबे बाहर खुले में बारिश में भीगने के लिए फेंक दी गयी, जिनमे बहुत से पुस्तकें दुर्लभतम हैं. पुलिस प्रशासन और रेलवे की इस संयुक्त कार्यवाही के दौरान किसी को भी बाहर से आने जाने पर रोक लगा दी गयी थी और परिसर की बिजली भी काट दी गयी थी  मीडिया का भी प्रवेश प्रतिबंधित था . प्रशासन का यह कृत्य अलोकतांत्रिक और अवैधानिक है. 

कांग्रेस नेता प्रजानाथ शर्मा ने कहा कि सरकार गांधी विनोबा और जेपी के विचारों से डरती है और उनसे जुड़े स्मारकों और पुस्तकों को नष्ट करने पर आमादा है.

इस अवसर पर वक्ताओं ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि हमें ऐसी घटनाओं का प्रबल विरोध दर्ज कराना ही होगा इसलिए आगामी मंगलवार 25 जुलाई को बड़ी संख्या में शास्त्री घाट पर जुटकर प्रतिरोध सभा आयोजित की जाएगी।

सभा की अध्यक्षता डा नीति भाई, संचालन धनंजय और धन्यवाद ज्ञापन संजीव सिंह ने किया.

प्रेरणा कला मंच के अजय पाल और सुजीत ने गाँधीधुन गाए।

सभा के बाद उपस्थित लोगों ने प्रतिरोध मार्च निकाला और अम्बेडकर पार्क पहुंचे जहाँ राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन पढ़ कर सुनाया गया जिसमे प्रमुखता से मांग की गयी कि मामले को संज्ञान लेते हुए राष्ट्रपति महोदया तत्काल हस्तक्षेप करें और राष्ट्रीय महत्व की इस संस्था को बर्बाद करने की सम्बन्धित विभागों की गतिविधि पर अंकुश लगायें. ज्ञापन प्राप्त करने जिले स्तर से किसी सक्षम अधिकारी के न आने के कारण ज्ञापन को पोस्ट द्वारा राष्ट्रपति भवन भेजा गया. 

कार्यक्रम में वयोवृद्ध गांधीवादी पद्म भूषण श्री राम चन्द्र राही, अफलातून , प्रजानाथ शर्मा, विनय शंकर राय मुन्ना, रंजू सिंह, जागृति राही, डॉ अनूप श्रमिक, डॉ इंदू पाण्डेय, सुरेश राठौर, मनीष शर्मा, एकता सिंह, गगन प्रकाश , विनोद रंजन, महेंद्र राठोर, डॉ आनंद प्रकाश तिवारी,पारमिता, वल्लभाचार्य पाण्डेय, प्रो रमन, आशा बहन, प्रो विजय, राधा बहन, तनुजा मिश्रा, फ़ा0 आनंद, अजय पाल, अशोक भारत, रामजनम, डॉ संत प्रकाश अरुणा, डॉ मो0 आरिफ, रंजीत कुमार, पूनम, देवेंद्र सिंह, अरविंद सचिव राष्ट्रीय सर्व सेवा संघ, शर्मिला, सुजाता, शुभम, मानव, सुरेश प्रताप, संतोष कुमार, रोहित, प्रियेश, विवेक, विनोद जायसवाल, रामयश, रामबचन, राजेश, फ़ा0 जयंत सहित सैकड़ों लोगों की भागीदारी रही.

प्रेषक
जागृति राही
सर्व सेवा संघ संघर्ष समिति
76518 64879

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें