चौकिए मत!पिकनिक स्पाट नही यह पशु अस्पताल है सेल्फी प्वाइंट व खूबसूरत पेंटिग बना आकर्षण का केन्द्र
1 min read,
महराजगंज,शिकारपुर कहते है, इरादे अगर बदलाव के हो तो पहाड़ जैसी बाधाएं भी रास्ते का धूल बन जाती है,ऐसा ही कुछ सिसवा ब्लाक के शिकारपुर स्थित पशु अस्पताल को देखकर प्रतीत हो रहा है।वर्षो से बदहाल रहा पशु अस्पताल के कायाकल्प योजना के तहत हुआ जीर्णोद्वार कार्य गांव व नगर के बदलते तस्वीर की कहानी बयां कर रहा है।गोरखपुर महराजगंज एन एच730 पर जिला मुख्यालय से 7किमी पूर्व सिसवा ब्लाक के शिकारपुर स्थित पशु अस्पताल के पिकनिक स्पाट जैसे दृश्य को देख लोग यकायक अचम्भित हो रहे है।
उल्लेखनीय है कि जनपद मे बेहतर विकास के लिए तत्पर जिलाधिकारी का प्रयासस रंग ला रहा है।परिषदीय स्कूल पंचायत भवन शुद्ध पेयजल सामुदायिक शौचालय अमृत सरोवर पार्क आदि के क्षेत्र मे गांव की तस्वीर बदल गयी है।कायाकल्प के तहत पशु अस्पतालों की तस्वीरे भी बदली जा रही है।आकर्षण का केन्द्र बने पशु अस्पताल को देख जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार भी मुग्ध हो गये।पौधरोपण कार्यक्रम में पहचे डीएम ने कायाकल्प के तहत जीर्णोद्धार कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि अन्य केंद्रों का भी क्षेत्र व ग्राम पंचायतों के माध्यम से कायाकल्प कराएं ताकि पशुओं के चिकित्सा हेतु बेहतर सुविधाएं उलब्ध करायी जा सकें।डीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान एडी पशुपालन विभाग डॉ जी.के. सिंह, सिसवां ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह प्रधान प्रतिनिधि रामदयाल अवधेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।अस्पताल के चिकित्सक डा गजेन्द्र प्रताप सिंह फार्मासिस्ट मनोजकुमार बेहतर सेवाओ के लिए तत्पर है।बताते चले कि इस अस्पताल के जिम्मे गोपाला व हरखपुरा न्याय पंचायत के गांवो के पशुओ के इलाज व गर्भाधान आदि का जिम्मा है।अस्पताल द्वारा पशुआओ का वैक्सीनेशन भी समय समय पर होता रहता है। गोरखपुर महराजगंज मुख्य मार्ग पर कायाकल्प से जीर्णोद्वार हुए पशु अस्पताल लोगो का ध्यान खींच रहा है और विकास परक योजनाओ से हाईटेक हो रहे गांव शहर के तरक्की की कहानी बयां कर रहा है।पशु अस्पताल के मुख्यद्वार पर बने आई हर्ट सिसवा ब्लाक के पास पहुच युवा सेल्फी लेकर उत्साहित हो रहे है।
विकास कुमार यादव तहसील प्रभारी महराजगंज AiN भारत NEWS