October 3, 2025 16:46:16

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

ट्रेक्टर ट्राली व बाइक के आपसी टक्कर मे बाइक सवार घायल ,भेजा गया जिला अस्पताल

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

महाराजगंज ,बीती रात गोरखपुर से एक निजी फार्मेसी कॉलेज से नौकरी से वापस आ रहा एक बाइक सवार भिटौली थाना क्षेत्र के तरकुलवा के पास महाराजगंज की तरफ से आ रही ट्राली ट्रैक्टर से जा भिड़ा। जिससे बाइक सवार घायल होकर बेहोश हुए बसहिया बुजुर्ग निवासी मधुर चन्द पटेल पुत्र रघुराज पटेल स्थानीय निवासी लोहिया नगर का सर फट जाने से काफी रक्तस्राव हुआ तथा बाएं पैर में जांघ की हड्डी में दो जगह फ्रैक्चर हो गया ।प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल उसे घायल अवस्था में सड़क के किनारे किया और उसके मोबाइल नंबर के जरिए उसके घर सूचना दिया तथा पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई । तत्काल मौके से उसके घर के लोग पहुंच गए और रात में जनपद मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । हालत की गंभीरता देख सुबह उसे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। ट्रैक्टर ट्राली पुलिस अपने गिरफ्त में ले लिया।वह ट्रेक्टर बिशुनपुर खुर्द स्थित एक भट्टे का बताया जा रहा है। ट्रैक्टर का नंबर यू आर आई 8009 है ट्राली के पीछे एचडी के मार्का ईंट लिखा गया है। बाइक का नंबर यूपी 56 ए के 6951 है। सवाल ये उठता है इस तरह वाहन मुख्य मार्गों पर नियम की अनदेखी करते हुए उलटी दिशा में दौड़ती रहती। यही नहीं उनकी रफ्तार भी तेज होती है। जिसके कारण आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली तेज रफ्तार में मुख्य मार्ग पर कभी दाएं कभी बाएं लहराता हुआ चल रहा था ऐसा प्रतीत हो रहा था ड्राइवर नशे में था। घायल बाइक सवार के भाई महेश पटेल की तहरीर पर स्थानीय पुलिस मुकदमा दर्ज कर ट्रेक्टर ट्राली को थाने भेज दिया।

क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें