नवागत थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह ने परिचय व क्षेत्र की जानकारियों के लिए प्रधान तथा पत्रकारों सहित किए गोष्ठी
1 min readमहराजगंज, भिटौली थाना पर आए नवागत थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह ने क्षेत्रीय ग्राम प्रधान तथा पत्रकारों की एक जन सभा करके सबका परिचय लेते हुए अपना भी परिचय कराए।ग्राम प्रधानों का परिचय संगठन के अध्यक्ष पत्रकार काका तथा प्रधान एजाज खान ने सभी प्रधानों का परिचय कराए।नवागत थानाध्यक्ष को प्रधान तथा पत्रकारों ने फूल मालाओं को गले में डाल कर खुशी को जाहिर किए।थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रधानों से उनके ग्राम सभा को जायजा लिए ,उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान सभी लोग अपने ग्राम सभा में एक अमन चमन का एक आदर्श स्थापित करे।इसके बाद सभी लोगो का मुंह मीठा कराया गया।इस मौके पर चौकी प्रभारी मृतुंजय उपाध्याय, एस आई राम कृपाल यादव, एस आई पंकज कुमार , एस आई बैरिस्टर सिंह,सुनील यू पी पी क्षेत्रीय पत्रकार गण उपस्थित रहे।प्रेस जर्नलिस्ट क्लब के जिला महामंत्री सुशील शुक्ला इस कार्यक्रम में थानाध्यक्ष को फुलमालाओ का आपसी आदान प्रदान की एक अहम भूमिका रही।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह