सर्प दंश से महिला को भेजा जिला अस्पताल,हुई बी आर डी रेफर
1 min readमहाराजगंज,सदर तहसील अंतर्गत भिस्वा ग्राम सभा के एक महिला को जहरीला सर्प के काटने से परिजनों ने ले गया जिला अस्पताल उपचार के दौरान चिकित्सको ने बी आर डी रेफर किया।
प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम सभा भिसवा की कुसमावती पत्नी रामकेवल को आज सुबह लगभग 5बजे दिन में एक जहरीला सर्प के काटने के वजह से बेहोश हो गई।स्थिति को देखकर परिजनों ने ईलाज के लिए जिला अस्पताल दवा कराने ले गए।कुछ उपचार करके चिकित्सको ने कुसमावती को बी आर डी गोरखपुर के लिए रेफर कर दिए। सबसे अहम बात की जिस एंबुलेंस से मरीज कुसमावती को ले जाया जा रहा था उस एंबुलेंस में मरीज को लगा आक्सीजन रास्ते में ही खत्म हो गया जिससे मरीज का दम घुटने लगा,किसी तरह से जल्दीवाजी कर एंबुलेंस चालक मरीज को गंतव्य अस्पताल पर पहुंचा कर मरीज का ईलाज शुरू करवाया।जिससे मरीज की स्थिति खबर लिखने तक सही है।अब बात आ रही है कि इस तरह चिकित्सा विभाग अपने कार्यों में लापरवाही बरतने लगे तो मरीजों का क्या होगा ।इसी को सरकारी अस्पतालों की लापरवाही कहते है।
विकास कुमार यादव तहसील प्रभारी महराजगंज AiN भारत NEWS