स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर महाविद्यालय ने कराई बच्चों के सेहत की जांच
1 min readमहराजगंज,ब्लॉक घुघली के हरपुर महंत स्थित श्रीशिवशंकर संस्कृत महाविद्यालय में कार्यवाहक प्राचार्य अरुण मिश्र द्वारा “त्रिपाठी चैरिटेबल ट्रस्ट पुरैना खंडी चौरा ” के सौजन्य से डॉ 0 प्रियंका त्रिपाठी व डॉ0 राजमणि त्रिपाठी के कुशल चिकित्सकीय परामर्श तथा मार्गदर्शन में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं बख्शीश व धीरज आदि के पैथॉलॉजिकल जांच सहित एक स्वास्थ्य शिविर का सोमवार को आयोजन किया गया।इस शिविर में संस्था के अध्ययनरत बच्चों सहित गांव के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर अपने सेहत का जांच कराया। इस अवसर पर डॉक्टरों द्वारा लोगों को व्यक्तिगत व परिवेश की साफ – सफाई रखने ,संतुलित खान-पान करने,शुद्ध पानी पीने,स्वास्थ्य शिक्षा के पाठ्यक्रम पढ़ने तथा जलजनित व मच्छर- जनित बीमारियों से बचने आदि की सलाह दी गई।इस मौके पर प्रवीण कुमार, रामअधार पांडेय,कृष्णगोपाल आदि शिक्षणेत्तर कर्मी मौजूद रहे।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह