“ऑपरेशन वज्रघात” अभियान दूसरे दिन भी जारी, 112 अपराधी गिरफ्तार, 58 किलो अवैध डोडा पोस्त, 1.25 ग्राम स्मैक, 99 लीटर शराब बरामद
1 min read“ऑपरेशन वज्रघात” अभियान दूसरे दिन भी जारी, 112 अपराधी गिरफ्तार, 58 किलो अवैध डोडा पोस्त, 1.25 ग्राम स्मैक, 99 लीटर शराब बरामद
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि श्रीमान महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर व श्रीमान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) राजस्थान जयपुर द्वारा दिये निर्देशों के तहत श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर के निर्देशानुसार जिले मे वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु दिनांक 12 व 13.08.23 को ‘‘ऑपरेशन वज्रघात‘‘ लगातार 2 दिन चलाया गया। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर के सुपरविजन में जिले के समस्त वृताधिकारी गण के नेतृत्व में जिले के समस्त थानाधिकारियों के साथ कार्ययोजना बनाकर पुलिस की 59 विशेष टीमों का गठन कर 211 पुलिस अधिकारियों व जवानों ने अपराधियों की धरपकड़ हेतु 176 स्थानों पर दबिश देकर कार्यवाही की गई।
ऑपरेशन वज्रघात के दौरान की गई कार्यवाही :- पुलिस की विशेष टीमों ने अलग अलग दबिश देकर कार्यवाही करते हुए कुल 112 अपराधियों को किया दस्तयाब, पुलिस टीम ने अपराधियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक व शराब जब्त करने में की सफलता हासिल:-
~~~ ईनामी अपराधी :- अभियान के दौरान 1 ईनामी अपराधी को किया गिरफ्तार
हिस्ट्रीशीटर ~~~ अभियान के तहत 8 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को गिरफ्तार।
~~~ स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी :- पुलिस टीमों ने 30 स्थाई/गिरफ्तारी वारंटियों को किया गिरफ्तार
~~~ प्रकरणों में वांछित :- प्रकरणों में वांछित चल रहे 25 अपराधियों को किया गिरफ्तार
~~~ निरोधात्मक कार्यवाही :- निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 48 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में की सफलता हासिल
~~~ एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही :- अभियान के दौरान थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा को 2 प्रकरण व रागेश्वरी व नागाणा में 1-1 प्रकरण इस प्रकार 4 प्रकरणों में कुल 58 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त, 1.25 ग्राम स्मैक बरामद करने में मिली सफलता।
~~~ आबकारी अधिनियम में कार्यवाही :- अभियान के दौरान कुल 9 प्रकरणों में 252 पव्वे देशी शराब, 48 बोतल बीयर, 12 बोतल अंग्रेजी शराब व 8 लीटर हथकड़ी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की गई।