अनियंत्रित बोलेरो ने तीन बाइको मे टक्कर मारी जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत कई घायल।

अनियंत्रित बोलेरो ने तीन बाइको मे टक्कर मारी जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत कई घायल।
मांडा, प्रयागराज । मांडा थाना क्षेत्र के आंधी चौराहे पर गुरुवार की सुबह अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने तीन बाइकों मे टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य बाईकों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के लेहड़ी गांव निवासी साहिल अली (17) पुत्र महताब अली निवासी लेहड़ी व सराफत अली पुत्र नाजिम अली बाइक से मांडा थाना क्षेत्र के मस्तान शाह बाबा के दरगाह जा रहे थे। साथ मे एक बाइक पर चांद मोहम्मद पुत्र सरवर निवासी कोटहा व तीसरी बाइक पर सरताज अली पुत्र असगर अली व राज पुत्र मुनव्वर अली निवासी सोनाई को मांडा थाना क्षेत्र के आंधी चौराहे पर अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दिया। जिससे साहिल की मौके पर ही मौत हो गई। साथ अन्य बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई हैं।
जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सुचना पर मांडा पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।