नाग पंचमी पर कुसुंगुर ग्राम सभा में दौड़ और अखाड़े का हुआ आयोजन
1 min read
नाग पंचमी पर कुसुंगुर ग्राम सभा में दौड़ और अखाड़े का हुआ आयोजन
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नागपंचमी पर ग्राम सभा कुसुँगुर में युवा टीम द्वारा खेल -कूद का आयोजन हुआ जिसमें 1किलोमीटर की दौड़ में आशीष पाल प्रथम ,सुभाष यादव द्वितीय, अंकित यादव तृतीय तथा विशाल विश्वकर्मा चतुर्थ रहे। वहीं अखाड़े की कूद में अमित यादव, राहुल यादव, अन्नू यादव,कार्तिकेय यादव तथा अजय यादव क्रमवत प्रथम, दृतीय एवं तृतीय रहे। कार्यक्रम के आयोजक विकास कुमार यादव (युवा संघर्षशील प्रतियोगियो तथा युवा छात्रों की शान) जो कि विकास क्लासेस के डायरेक्टर के माध्यम से सकुशल संपन्न हुआ। अन्य मुख्य सहयोगी बादल बादशाह, सौरभ, एवं कमेंटेटर मंगल यादव रहे। सभी विजेताओ को संचालक सहित अन्य सदस्यों द्वारा मेडल एवं टी-शर्ट दिया गया। सभी ग्रामवासी एवं अन्य दर्शको के उत्साह वर्धन से कार्यक्रम क्षेत्र में चर्चित रहा।