December 10, 2025 07:41:38

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु सामाजिक सत्याग्रह 14 दिसंबर को

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

कटरा गुलाब सिंह क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु सामाजिक सत्याग्रह 14 दिसंबर को

प्रतापगढ़। प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम में अभी बीते वार्षिक अधिवेशन में स्थानीय कटरा गुलाब सिंह नगर क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओ की कमी पर चर्चा करके प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र की अव्यवस्था को दुरुस्त कराये जाने का निर्णय लिया गया था। इसी संदर्भ में क्षेत्रीय समाज द्वारा नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु आगामी 14 दिसंबर को सरदार पटेल चौराहा पर सुबह ११ बजे से शाम 4 बजे तक सामूहिक रूप से सामाजिक सत्याग्रह शांति पूर्वक करने का निर्णय लिया गया।

तय हुआ कटरा गुलाब सिंह क्षेत्र में मूल भूत स्वास्थ्य सुविधा के अभाव को दूर करने व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु यह सत्याग्रह भयहरण नाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान के बैनर तले महासचिव समाज शेखर के मार्गदर्शन में कार्यवाहक अध्यक्ष लाल जी सिंह व उपाध्यक्ष वित्त एवं लेखा, आर टी आई कार्यकर्ता राजीव नयन मिश्र, व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ अमर बहादुर सिंह, पत्रकार डॉ बच्चा लाल पटेल व पत्रकार एवं कवि डॉ अशोक अग्रहरि के संयोजन में आगामी 14 दिसंबर को सरदार पटेल चौराहे पर होगा।

ज्ञातव्य हो की कटरा गुलाब सिंह में आजादी के बाद से ही यहाँ प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र संचालित है। आज के दो तीन दशक पूर्व यहाँ समय के हिसाब से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध रही है। परंतु आज अस्पताल की दशा देखकर इसके अस्तित्व पर ही सवाल खड़े होते है। यह क्षेत्र प्रतापगढ़ की दक्षिणी सीमा पर प्रयागराज जनपद से सटा होने के नाते दोनों जनपदों के लाखों लोगो को इसी अस्पताल पर निर्भर है। परंतु यहाँ सुविधा के नाम पर सिर्फ कमियां ही कमियां है जिसे लेकर क्षेत्र व समाज के लोग काफी परेशान है। साथ ही आक्रोश भी व्याप्त है।

महासचिव समाज शेखर ने इस विषय पर विधायक जीत लाल से बात की तो उन्होंने कहा की यह समस्या जटिल है। हम भी चिंतित है। शासन को इस महत्वपूर्ण अस्पताल को सीएचसी अथवा ट्रामा सेंटर के रूप में विकसित किये जाने हेतु शीघ् प्रस्ताव भेजा जायेगा। जिससे आसपास के लाखों लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा सके।
वहीं क्षेत्रीय नागरिको व सदस्यों ने तय किया की जिलाधिकारी महोदय को लिखित रूप से अवगत कराके आगामी 14 दिसंबर दिन रविवार को कटरा गुलाब सिंह सरकारी अस्पताल को सीएचसी अथवा ट्रामा सेंटर के रूप मे विकसित किये जाने के आग्रह के साथ सामूहिक सामाजिक सत्याग्रह किया जायेगा।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें