October 8, 2025 18:57:51

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

छात्रा के सुसाइट नोट से पुलिस परेशान, अथक प्रयास से जिंदा मिली छात्रा

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

महराजगंज,कोतवाली महराजगंज अंतर्गत रहने वाली छात्रा का सुसाइट नोट ,बैग,आई कार्ड बड़ी नहर गोरखपुर डीवाई शाखा देवरिया की दाई पटरी पर मिलने से पुलिस की नीद हराम कर दिया।
प्राप्त सूचना के अनुसार 25/9/2023 लगभग 5बजे सायं बड़ी नहर गोरखपुर डीवाई शाखा देवरिया की बाई पटरी पर सदर कोतवाली महाराजगंज अंतर्गत की रहने वाली कक्षा 11की छात्रा ने अपना सम्पूर्ण पता व लिखित रूप में सोसाइट नोट लिखकर रख दिया । चरवाहो के द्वारा सूचना पर शिकारपुर चौकी प्रभारी मृतुंज्य उपाध्याय,कांटेबल पियूष तिवारी,सुनील कुमार, सोनू वर्मा सहित घटनास्थल पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण के दौरान सदर कोतवाली को सूचना दिया।सूचना पाकर एस आई गौरी शंकर तिवारी,सिपाही राजेश कुमार,आर एन यादव तत्काल पहुंचकर लड़की के परिजन को मोबाईल से घटनास्थल पर बुलाकर पूछताछ कर सदर कोतवाली ले गए। जहां परिजन ने एक गुमशुदगी दर्ज कराई। सोसाइट नोट के आधार पर शिकारपुर से निकट होने पर चौकी शिकारपुर को काफी मसक्कत झेलनी पड़ी।सुबह होते क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान मय सदर कोतवाली पुलिस गोताखोर सहित शिकारपुर नहर में खोजना शुरू किया।देर दोपहर तक कुछ पता नहीं चला ।बाद दोपहर दिनांक26/9/2023को सूत्रों से श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत चौकी प्रभारी परतावल की जिंदा मिली छात्रा की सूचना मिलने पर महराजगंज पुलिस को राहत की सांस मिली। सूचना पाकर आनन फानन में सदर कोतवाली मय फोर्स सहित नीयत स्थल पर पहुंच कर जीवित छात्रा को अपने साथ सदर कोतवाली लाया।अब पुलिस व परिजन को गुमराह करने वाली कक्षा11वीं की छात्रा के लिखित सोसाइट नोट लिखे जाने का कारण तथा संबंधित जानकारी लेने में पुलिस जुटी हुई है।

तहसील प्रभारी महराजगंज AiN भारत NEWS विकास कुमार यादव अपने आस-पास के खबरों के लिए संपर्क करें संपर्क सूत्र- 8542929493

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें