September 27, 2025 20:26:26

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

मऊआइमा की श्रीराम बारात में नजर आई अवधपुरी की छवि

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

मऊआइमा की श्रीराम बारात में नजर आई अवधपुरी की छवि

मऊआइमा में ऐतिहासिक राम बारात पूरी भव्यता के साथ निकाली गई | बारात में मनमोहक झांकियां, दर्जनों हाँथी घोड़े, रथ, पुष्पवर्षा आकर्षण का केंद्र रहे | मन में अपार हर्ष और उल्लास लिए रामधुन पर थिरकते और प्रभु श्रीराम को निहारते श्रद्धालुओं का ज्वार | रथ पर सवार जन जन के आराध्य प्रभु श्रीराम के स्वागत को आतुर मऊआइमा वासियों की मनुहार |

गौरतलब है कि मऊआइमा में वर्ष 1948 में प्रारंभ रामलीला की भव्य राम बारात जैसे ही सदर बाजार से निकली जय श्री राम के उद्घोष से पूरा माहौल ही मानो भक्तिमय हो गया और हर ओर अवधपुरी की छवि नजर आई |

मऊआइमा की सबसे पुरानी रामलीला में शुक्रवार को भगवान राम की बारात चारों भाईयों को साथ लेकर निकली | आकर्षक झाँकियों, दर्जनों हाँथी-घोड़ों, रथ और बैंड-बाजे के साथ निकली विशाल बारात को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर उमड़ती रही | बारात जिस गली जिस मोहल्ले से गुजरी महिलाओं और बच्चों ने घरों की बालकनी और खिड़की से प्रभु श्रीराम के दर्शन कर उनपर पुष्पवर्षा की | भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था में एसीपी फूलपुर विवेक यादव,थाना प्रभारी मऊआइमा पंकज अवस्थी और कस्बा चौकी इंचार्ज विवेक राय पूरे समय भारी पुलिस और पीएसी बल के साथ मुस्तैद रहे |

बता दें कि मऊआइमा रामलीला में बुधवार को मुनि आगमन, ताड़का वध और मारीच सुबाहु वध तथा गुरुवार को धनुष यज्ञ और परशुराम लक्ष्मण संवाद के पश्चात शुक्रवार को श्रीराम बारात का शुभारंभ करीब रात 8 बजे कमेटी के अध्यक्ष सचिन साहू ने मऊआइमा कस्बा के सदर बाजार मोहल्ले में नारियल फोड़कर किया |

रथ पर सवार होकर मर्यादा पुरुषोत्तम जैसे ही बारात लेकर निकले, मऊआइमा कस्बा व आस पास के गाँव के लोग उनके साथ उमड़ पड़े | बारात कमेटी के निमिष खत्री के निर्देशन में निकाली गई तथा संचालन सभासद राहुल ठाकुर, महेश गुप्ता, दिलीप केसरवानी, आशीष सोनी, दीप चंद्र केसरवानी गद्दा, बिजलू चौरसिया, देशराज मौर्या, शनि खत्री, बिंदेश्वरी केसरवानी, सर्वेश सोनी, संजीव मौर्या आदि नें किया |

आगे देवी देवताओं के स्वरूप, आकर्षक झांकियां, दर्जनों हाँथी -घोड़ों नें पूरे यात्रा मार्ग में अद्भुद छटा बिखेरी | एमएलसी सुरेंद्र चौधरी,निमिष खत्री और प्रधान संघ अध्यक्ष राम तीर्थ यादव ने प्रभु की आरती उतारकर बारात को पक्का तालाब स्थित रामबाग के लिए प्रस्थान कराया |जहाँ पर माता सीता और प्रभु श्रीराम का विवाह भक्तिमय माहौल में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ |

इस अवसर पर सभासद प्रदीप केसरवानी,दिनेश मौर्या, पूर्व सभासद जगदीश खत्री, प्रधान चन्द्रसेन यादव, ,संतोष यादव, डॉ नंदलाल, नन्हे केसरवानी, ओमप्रकाश ठेकेदार, रोहित मौर्या आदि गणमान्य व्यक्तियों सहित कमेटी के पदाधिकारी व भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे |

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें