पहली बार विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 तक जाएगी ई बसें मंजूरी मिली
1 min read
पहली बार विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 तक जाएगी ई बसें मंजूरी मिली।
काशी दर्शन ई बस सेवा को मंजूरी मिल गई है। सुबह से शाम तक कैंट रेलवे स्टेशन से श्री काशी विश्वनाथ धाम तक दो ही बसें जाएंगी जाएंगी।
इससे श्रद्धालु आसानी से धाम तक पहुंच सकेंगे।
अभी गोदौलिया तक वाहन से जाने- आने की सुविधा ही मिल पाती है।
इसके अलावा 100 ई बसों को पीपीपी मॉडल पर चलाए जाने का निर्णय लिया गया है।
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की 27 में बैठक हुई।
इसमें ई बसों के संचालक व विस्तार पर मोहर लगाई गई।
यह भी तय हुआ कि अब ई बसे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर की पार्किंग तक चलेगी।
फ्लाइटों के आवागमन के हिसाब से बसें संचालित की जाएगी।।।