सड़ी गली अवैध टैम्पो पर नाबालिक बच्चो से बेचवाई जा रही पानी
1 min readआखिर दिखता नहीं,कहां गया यातायात विभाग,इनका कौन करेगा चालान
महाराजगंज,शिकारपुर चौराहे पर इर्दगिर्द चारो तरफ सड़ी गली अनैध टैम्पो पर नाबालिक बच्चो के द्वारा पानी बेचवाने का काम कराया जा रहा है।आखिर यातायात पुलिस हर चौराहों पर मुस्तैद मिलती है।जब एक बेटा विमार हाल में अपनी मां को ईलाज करवाने जाने पर यातायात पुलिस चालान कर सकती है तो इन नाबालिको से अवैध गाडियों पर पानी बेचे जाने का चालान कौन करेगा ।एक तरफ कैलाश सत्यर्थी के बचपन बचाओ आंदोलन के द्वारा अभियान के तहत रेस्क्यू के द्वारा बच्चो को मुक्त कराया जा रहा है दूसरी तरफ विभागी लोगो पीने में अपने कर्तव्य को भूल गए हैं।आखिर दोषी कौन प्रशासन या पानी बेचने वाला।कब होगी पानी परीक्षण,कब पड़ेगी यातायात विभाग की नजर।नाबालिक बच्चो से काम कराना कानूनी अपराध के अंतर्गत आता है,आखिर इसकी निगरानी किसके द्वारा किया जायेगा।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह