आई0एम0आई0अभियान की टाइम लाइन घोषित, हेडकाउंट सर्वे रिपोर्ट आज
1 min readमहाराजगंज,भारत सरकार द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से संचालित मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर-किशोरियों, गर्भवती महिलाओं एवं शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को सात जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु आगामी नौ से 14 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष टीकाकरण “आई0एम0आई0– 5.0 के तृतीय चरण की महानिदेशक ,परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा टाइम लाइन घोषित की जा चुकी है।तत्क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी नीना वर्मा द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में हेड काउंट सर्वे की पर्यवेक्षित रिपोर्ट के जमा करने की आज आखिरी तिथि है।सभी लिंक वर्कर,आशा,संगिनी, आंगनबाड़ी, ए0एन0एम0 आदि अपनी ड्यू लिस्ट तैयार कर तय समय सीमा के अंदर मुझे रिपोर्ट प्रेषित करें।यह बातें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बरवाखुर्द के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सुखसागर मौर्य ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि बी0पी0एम0, बी0सी0पी0एम0,आई0ओ0 एवं डाटा आपरेटर एवं एम0ओ0आई0सी0 द्वारा इस रिपोर्ट के साथ माइक्रोप्लान व कम्युनिकेशन प्लान को आगामी 30सितंबर को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में जमा कराया जाएगा।साथ ही बी0पी0एम0 ,बी0सी0पी0एम एवं एम0ओ0आई0 सी0 द्वारा बी0टी0एफ़0 व टी0टी0एफ़ की रिपोर्ट भी 29सितंबर से चार अक्टूबर के बीच ही देना है।इस मौके पर ए0एन0एम0 नजमा खातून,संगिनी कमलावती सहित अपर्णा देवी,रीता पांडेय,सुशीला,सुनीता,खजांती, पुष्पा आदि आशा व आंगनबाड़ी मौजूद रहीं।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह