स्कूल के मास्टर मस्त बच्चे त्रस्त स्कूल के अंदर आने जाने में हो रही है किल्लत।
1 min read
स्कूल के मास्टर मस्त बच्चे त्रस्त स्कूल के अंदर आने जाने में हो रही है किल्लत।
Ain भारत न्यूज संवाददाता सतीश कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर प्रयागराज।। कौंधियारा अंतर्गत बेलसारा प्राथमिक विद्यालय में ननिहाल बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जहां एक तरफ सुबे की सरकार शिक्षा को उच्च दर्जा दे रही है वहीं पर स्कूल के प्रधानाचार्य और मास्टरों के द्वारा बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
स्कूल के अंदर पानी भरा हुआ जिससे बच्चों को आने जाने में हो रही है किल्लत अगर बच्चे को प्यास लगती है तो पानी के अंदर से चल कर जाना पड़ता है।
जिससे कि कई तरह की बीमारियों को न्यौता दिया जा रहा है वही पर स्कूल के अंदर मॉल मवेशी घूमते नजर आ रहे हैं स्कूल के प्रधानाचार्य इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। उच्च अधिकारियों से अनुरोध है कि खबर को संज्ञान में लेते हुए इस पर ध्यान दें