जनपद वाराणसी, रामनगर से पंचवटी लंका कटरिया मार्ग की दुर्दशा कैसे होगी रामलीला।
1 min read
जनपद वाराणसी, रामनगर से पंचवटी लंका कटरिया मार्ग की दुर्दशा कैसे होगी रामलीला।
Ain Bharat News ब्यूरो रिपोर्ट वाराणसी
रामनगर भारी वाहनों के चलने वाले इस मार्ग पर गड्डों के बनने से छोटे वाहनों का चलना मोहाल हो गया है,इस दौरान बीते दिनों हुई बरसात ने गड्डों में पानी भरने से आवागमन ठहर सा गया है,पानी के चलते सड़क से आने जाने वाले अंदाज नहीं लगा पाते और अक्सर इन गड्डों गिरकर चोटिल हो जाते है,वहीं अब रामनगर शहरी क्षेत्र में सुबह नो एंट्री चालू हो जाने के बाद भारी वाहनों को पीएसी से मोड़कर दुर्गा मंदिर पंचवटी और लंका होते होते हुए विश्वसुंदरी पुल और औद्योगिक क्षेत्र की तरफ निकाल दिया जाता है बिहार से छोटे बड़े वाहन इसी रास्ते आती है लगता है लंबा जाम।