लखनऊ – कारोबारी को अगवा कर बदमाशों ने वसूले 14 लाख रुपए।
1 min read
लखनऊ – कारोबारी को अगवा कर बदमाशों ने वसूले 14 लाख रुपए।
Ain Bharat News ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ
कारोबारी को एक होटल में बंधक बनाकर रखा था बदमाशो ने।
कारोबारी को बंधक बनाकर परिवार को खत्म करने की बदमाशो ने दी थी धमकी।
जुलाई की इस घटना में लेन देन की बात कहकर पुलिस मामले को पुलिस टरकाती रही।
पीड़ित ने पुलिस की तरफ से कार्रवाई ना होने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में की थी शिकायत।
सीएम ऑफिस से आदेश होने के बाद गुडंबा पुलिस ने दर्ज की एफआईआर।
कल्याणपुर निवासी उबैदुर्रहमान की तहरीर पर गुडंबा पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट।।