आचार्य श्री उमानाथ पांडे के मुखारविंद से ग्राम सभा सोनवै मे चल रहा श्री मद भागवत कथा
1 min read
लालापुर प्रयागराज
आचार्य श्री उमानाथ पांडे के मुखारविंद से ग्राम सभा सोनवै मे चल रहा श्री मद भागवत कथा
श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन श्री राधा और कृष्ण का हुआ विवाह जिसमें राधा दुल्हन और कृष्णा दूल्हा बने
जनपद प्रयागराज लालापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सोनवै में श्रीमद् भागवत कथा चल रही है यह कथा 28 अक्टूबर शनिवार से आरंभ हुई और समापन इसका 4नवंबर शुक्रवार को समापन एवं भंडारा किया जा रहा है जिसके मुख्य जजमान आशा देवी पत्नी स्वर्गीय नमो दुवेदी के द्वारा सुना जा रहा है
प्रेशक पंडित राम चंद्र दुवेदी ग्राम सभा सोनवै में भागवत सुनने के लिए हजार की संख्या में भक्तों की लगती है जहां पर सुनने वाले भक्त हैं राजू द्विवेदी अंकित द्विवेदी पत्रकार सतीश द्विवेदी झल्लर द्विवेदी कमला कांत गौतम राधे कृष्णा पांडे दीपू पांडे दिना गौतम अशोक द्विवेदी लाला द्विवेदी आदि अनेक श्रोतागण वहां पर उपस्थित होकर के श्रीमद् भागवत का रसपान किया करते हैं
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी लालापुर प्रयागराज ख़बर भी असर भी