
वाराणसी। काशी की वीरांगना बेटी महारानी लक्ष्मीबाई (मनु) को उनके 188वीं जयंती पर शिद्दत से याद किया गया। शनिवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने वीरांगना बेटी की जन्मस्थली भदैनी (अस्सी) स्मारक स्थल जाकर उनके विशाल प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। राष्ट्र सेविका समिति (आरएसएस की महिला इकाई) काशी प्रांत और महारानी लक्ष्मीबाई सेवा न्यास की सदस्यों ने स्मारक स्थल पहुंच कर वीरांगना के शौर्य को नमन कर उनके मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। गोयनका संस्कृत महाविद्यालय में विविध कार्यक्रम,दीप प्रज्जवलन और एकलगीत,नाटय महारानी के जीवन पर आधारित से शुरूआत।