मिला हाथ से हाथ तो बनी बात जनता को मिला जाम से निजात
1 min read
चन्दौली:
मिला हाथ से हाथ तो बनी बात जनता को मिला जाम से निजात।
जाम के झाम में जकड़ा नगर, कराह रहे जनमानस :- SP चन्दौली के अथक प्रयास से ले रहे सुकून कि साँस।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने NHAI बार एसोसिएशन व सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर कचहरी पार्किंग स्थल को वृहद बनाने की कार्यवाही।
कचहरी परिसर पर यातायात से निजात दिलाने के लिए सड़क पर उतरे पुलिस अधीक्षक चन्दौली के प्रयास से जाम के झाम से आमजनमानस को मिल रहा निजात।
