देवेंद्र सिंह चौहान नियुक्त किए गए प्रभारी डीजीपी l

देवेंद्र सिंह चौहान नियुक्त किए गए प्रभारी डीजीपी
मुकुल गोयल को डीजीपी पद से हटाए जाने के महज 20 घंटे बाद शासन ने डीजी इंटेलीजेंस डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान को डीजीपी के पद का अतिरिक्त प्रभार सौप दिया। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि जबतक डीजीपी पद पर स्थायी नियुक्ति नहीं कि जाती तबतक डीजी देवेंद्र सिंह चौहान डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। 1988 बैच के आईपीएस है देवेंद्र सिंह चौहान। मूल रूप से मैनपुरी के निवासी डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान का जन्म 20 मार्च 1963 को महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था। डॉ चौहान ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। 1988 में आईपीएस बने।वर्ष 2006 से 2011 तथा वर्ष 2016 से वर्ष 2020 के बीच दो बार डॉ चौहान केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे। इनकी पत्नी एस. राधा चौहान भी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी है और वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर टीओपीटी में सचिव के पद पर तैनात है।
रिपोर्ट विशाल चौबे