महेरा में अयोध्या से आए महंत
1 min read
लालापुर प्रयागराज
महेरा में अयोध्या से आए महंत
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
11करोण शिवलिंगों स्थापना 27जगह गांव में चल रहा है कार्यक्रम महेरा गांव के पंडित जी ने बताया कि अयोध्या जन्म भूमि से पंडित जी का आगमन हुआ था उनका 27 जगह पर 11 करोड़ शिवलिंग का बनाया जाएगा पूर्ण होने पर पूजा अर्चना के बाद जमुना माता में विसर्जन किया जाएगा
मुख जजमान मोहन कृष्ण मिश्रा
जवाहरलाल अनुराग राम निरंजन सुरेंद्र नारायण बंगाली पाठक श्रीनाथ पांडे आदि लोग उपस्थित रहे यह कार्यक्रम मेहरा गांव कुटी भोलेनाथ के मंदिर पर निर्माण चालू है ग्राम महेरा थाना लालापुर ब्लाक जसरा जिला प्रयागराज
