स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान हेतु बैठक संपन्न।
1 min read
स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान हेतु बैठक संपन्न।
शहडोल मध्य प्रदेश
कलेक्टर वंदना वैद्य ने निर्देश देते हुए कहा कि नगर पालिका शहडोल के समस्त वार्डों के प्रभारी मेरा वार्ड-मेरा देश के मूल मंत्र को अपनाएं अपने वार्ड को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु अपना योगदान प्रदान करें। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता कोई काम नहीं है बल्कि ये एक अच्छी आदत है, जिसे हमें अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के लिये अपनाना चाहिए। स्वच्छता पुण्य का काम है जिसे जीवन का स्तर बढ़ाने के लिये, एक बङी जिम्मेदारी के रुप में हर वार्ड प्रभारी को इसका अनुकरण करना चाहिये। कलेक्टर ने सभी वार्ड प्रभारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता कोई कठिन कार्य नहीं है बस जरूरत है लगन और मेहनत की। आप सभी वार्ड प्रभारी अपने लगन और मेहनत के कारण शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकते हैं। उक्त निर्देश कलेक्टर वंदना वैद्य आज नगर पालिका शहडोल के सभागार में आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान प्रगति की समीक्षा बैठक में दिए।
बैठक में कलेक्टर ने नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण दल शहर में आने वाली है। जिस हेतु शहर को और अधिक स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने निर्देशित किया किस शहर में किसी भी प्रकार की कोई गंदगी दिखाई नहीं देनी चाहिए। शहर की सड़कों को साफ एवं स्वच्छ रखें, शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित करें तथा उन स्थानों में बोर्ड लगाकर साफ एवं बड़े अक्षरों में उस स्थान का नाम लिखें इस हेतु नगरपालिका का अमला आपस में समन्वय स्थापित करते हुए मिलजुल कर कार्य करें। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल अमित तिवारी से तालाबों के स्वच्छता के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
बैठक में कलेक्टर ने स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु लगे वार्ड प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी वार्ड प्रभारी सेवा भावना को दृष्टिगत रखते हुए नगर को स्वच्छ एवं सुंदर रखें। कलेक्टर ने रास्ते की नालियां साफ करने, शहर के विभिन्न स्थानों के झाड़ियों को साफ करने एवं शहडोल नगर में टूटी-फूटी रेलिंग इत्यादि को व्यवस्थित कर सुदृढ़ बनाने के निर्देश नगर पालिका अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि नगर के विभिन्न सड़कों के डिवाइडर में आकर्षित रंग रोगन कर चित्र बनाएं तथा चित्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु स्लोगन भी लिखें। इस दौरान कलेक्टर ने नगर के विभिन्न सड़कों में घूम रहे पशुओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की तथा नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि अगर किसी भी स्थान पर आवारा पशु घूमते पाए गए तो उनके मालिकों के विरुद्ध जुर्माने कार्यवाही करें। इस दौरान कलेक्टर ने नेकी की दीवार एवं बर्तन बैंक इत्यादि के संबंध में भी मुख्य नगरपालिका अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। स्वच्छता संबंधी अन्य विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल अमित कुमार तिवारी, नगर पालिका के सुखेंद्र सिंह तोमर, राजकुमार विश्वकर्मा, धनंजय सिंह, राम निवास बैगा, अनिल महोबिया, दुर्गेश चंद्र गुप्ता सहित स्वच्छता प्रभारी एवं नगर के विभिन्न वार्डों के वार्ड प्रभारी उपस्थित थे।