May 20, 2024 02:39:54

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

राजस्व प्रकरणों का तेजी से निराकरण सुनिश्चित कराएं- कमिश्नर राजीव शर्मा

1 min read

राजस्व प्रकरणों का तेजी से निराकरण सुनिश्चित कराएं- कमिश्नर राजीव शर्मा

AIN भारत NEWS खबर भी असर भी
शहडोल मध्य प्रदेश सूरज मारवी

कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने राजस्व प्रकरणों का निराकरण तेजी से सुनिश्चित कराने के निर्देश सभी कलेक्टरों को दिए है। कमिश्नर ने कहा है कि किसानों की अधिकांश भूमि ग्रीष्मकाल में खाली पड़ी रहती है इस समय में सीमाकंन के प्रकरणों का निराकरण तेजी से किया जाए वहीं बंटवारा एवं नामातंरण के प्रकरणों का भी निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा गुरूवार को कलेक्टर कान्फ्रेंस में कलेक्टरों को निर्देशित कर रहे थें।

कमिश्नर ने जिलेवार राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व सेवा अभियान में शहडोल जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अच्छी प्रगति की है इसके लिए मै कलेक्टर शहडोल एवं शहडोल जिले के राजस्व अधिकारियों को बधाई देता हूं तथा अन्य जिलों के कलेक्टरों से अपेक्षा करता हूं कि वह भी राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गति लाए तथा राजस्व सेवा अभियान का लाभ किसानों तक पहुंचाएं। कलेक्टर कान्फ्र्रेस में राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय जयसिंहनगर, पाली, जैतहरी, ब्यौहारी ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अच्छा कार्य किया।

कमिश्नर ने सभी राजस्व अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए। वहीं जिन अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों के राजस्व प्रकरणों के निराकरण में स्थिति ठीक नही है उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टरों को दिए। समीक्षा के दौरान तहसीलदार मानपुर, पुष्पराजगढ, ब्यौहारी, बुढार, अनुपपुर, जैतपुर तहसीलदारों के द्वारा राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अच्छा कार्य किया गया, वहीं नायब तहसीलदार राजस्व न्यायालय खांड, तामन्नार, पपौंध, अमरहा, बुड़वा राजस्व न्यायालयों ने भी अच्छा कार्य किया।

कमिश्नर ने उक्त राजस्व अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए वहीं राजस्व न्यायालय तहसीलदार करकेली, सोहागपुर, कोतमा, नायब तहसीलदार राजस्व न्यायालय, खन्नौधी, ताला, मानपुर, आमादांड, बिलासपुर राजस्व न्यायालयों ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में रूचि लेकर कार्य नही किया। कमिश्नर ने उक्त सभी राजस्व न्यायालयों के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को कारण बताओं सूचना पत्र देने के निर्देश कलेक्टरों को दिए है।

कलेक्टर कान्फ्रेंस में कमिश्नर ने राजस्व विभाग में लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन के शिकायतों का निराकरण सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि लंबे समय से लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण आगामी 10 दिवसों में कराना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में जिले के सभी कलेक्टरों एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को मासिक भ्रमण कार्यक्रम बनाकर हर माह कमिश्नर कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर कान्फ्रेंस में कमिश्नर ने धानाधिकार पत्रों की भी समीक्षा की। कलेक्टर कान्फ्रेंस में शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों ने अपने जिले में किये गए नवाचारों और अच्छे कार्याें की जानकारी भी प्रस्तुत की।

कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर शहडोल वंदना वैद्य, कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल हिमांशु चंद्र, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया मती इला तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर हर्षल पंचोली, उपायुक्त राजस्व मनीषा पाण्डेय, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
error: Content is protected !!