इनरव्हील क्लब बालोतरा ने जरुरतमंद बच्चों महिलाओं में गर्म ऊनी कपड़ों का किया वितरण
1 min read
इनरव्हील क्लब बालोतरा ने जरुरतमंद बच्चों महिलाओं में गर्म ऊनी कपड़ों का किया वितरण
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की रिपोर्ट
बालोतरा इनरव्हील क्लब ने कड़ाके की सर्दी और ठिठुरन से बचाव को लेकर जरुरतमंद बच्चों में गर्म जैकेट एवं बुजुर्ग महिलाओं में किया ऊंंनी शाल का वितरण।
क्लब अध्यक्षा ममता गोलेछा ने बताया कि भयंकर सर्दी के इस मौसम में अपना बचाव करने जोगी बस्ती में क्लब ने जरुरतमंद बच्चों, बुजुर्ग महिलाओं में गर्म जैकेट, गर्म शाल का किया वितरण,इस अवसर पर इनरव्हील क्लब अध्यक्षा ममता गोलेछा, रजनी शिवनानी, राजकुमारी खत्री, कल्पना माथुर, सरिता अग्रवाल, अल्पना नाहटा सहित सभी क्लब सदस्य उपस्थित रही।