शंकरगढ़ विकासखंड में इन दिनों तैनात सफाई कर्मी ब्लॉक में नहीं करते हैं सफाई
1 min read
लालापुर जिला प्रयागराज
शंकरगढ़ विकासखंड में इन दिनों तैनात सफाई कर्मी ब्लॉक में करते हैं बाबू गीरी
प्रयागराज शंकरगढ़ विकासखंड के लालापुर भटपुरा गांव में साफ सफाई सहित अन्य कामों भी भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
गांव में तैनात सफाई कर्मी इन दिनों गांव में साफ सफाई ना करके ब्लॉक कार्यालय में अधिकारियों की ही करते हैं बाबू गीरी ,चाय पानी नाश्ता करवाने को मान रहे अपनी ड्यूटी,
लालापुर भटपुरा में तैनात सचिव और प्रधान की लापरवाही से गांव की साफ सफाई सहित अन्य कार्यों में भी धांधली साफ देखी जा सकती है।
लालापुर ग्राम सभा में तैनात सचिव के ऊपर ग्रामीणों ने कार्रवाई करने की मांग, ग्राम विकास अधिकारी की सह से गांव में हो रहे तमाम भ्रष्टाचार,
साफ सफाई ने तोड़ा दम गंदगी के अंबार में जी रहे ग्रामवासी आक्रोश,
AINभारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज