अवैध शराब ठिकानों पर संयुक्त दबिश देकर 16 प्रकरण कायम

अवैध शराब ठिकानों पर संयुक्त दबिश देकर 16 प्रकरण कायम
शहडोल मध्य प्रदेश
शहडोल को जिले के वृत्त शहडोल में कलेक्टर वंदना वैद्य के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप के मार्गदर्शन में अवैध शराब ठिकानों पर संयुक्त दबिश दी गई। जिसमें ग्राम कुदरी, बलपुरवा, कोतमा, पुरानी बस्ती से 25 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब और 300 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर 16 प्रकरण कायम किए गए। आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क/च) के तहत कार्यवाही की गई। जप्त शुदा शराब एवं महुआ लाहन एवम शराब की अनुमानित कीमत 18000 रूपए है। उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक किरण पवार, सुनील सिंह चंदेल, संपतिया मरावी एवं रजनीश त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई। जिसमें सहयोगी आबकारी आरक्षक राजेंद्र सिंह, गोपाल मरावी, सहेज सिंह, अरविंद मिश्रा, योगेंद्र जायसवाल साथ में रहे।