पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में, शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में रविवार को भारत रत्न डॉ भीमराव की जयंती मनाई गई
1 min read
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में, शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में रविवार को भारत रत्न डॉ भीमराव की जयंती मनाई गई। कांग्रेसजनो ने ओडवार चर्तुभुजपुर स्थित डॉ अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने डॉ अम्बेडकर के कार्यों से प्ररेणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि आज के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलकर ही देश के सामने खड़ी चुनौतियों का सामना किया जा सकता है।
कहा कि भारत के लोकतांत्रिक ढांचे के निर्माण मे डा.अंबेडकर के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है, डा.अंबेडकर श्रेष्ठ चिंतक, ओजस्वी लेखक, यशस्वी वक्ता व स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री रहे।
पीसीसी सदस्य आनंद शुक्ल ने कहा देश के संविधान के निर्माण मे उनका योगदान अतुलनीय है, विधि विशेषज्ञ, परिश्रमी, उत्कृष्ट कौशल के धनी डा.अंबेडकर ने देश के संविधान निर्माण मे अपना विशेष योगदान दिया, इसलिए उन्हे भारतीय संविधान का जनक माना जाता है,
कि भीमराव अंबेडकर ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी अमेरिका से पहले स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त किया । इसके बाद वही से पीएचडी किया , मधुमेह से पीड़ित होने के चलते 6 दिसंबर 1956 को डा.अंबेडकर का स्वर्गवास हो गया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता,आंनद शुक्ल, दशरथ चौहान, विजय कुमार गुप्ता, कन्हैया केशरी,रामसेवक पटेल, महेश मंडल, दिपक गुप्ता, अखिलेश यादव,मोहन, देवेश कुमार , त्रिलोकी,अलियार, रमेश ,महेंद्र आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन शहर सचिव कन्हैया केशरी ने किया।
AIN भारत news
हंसराज शर्मा mgs