मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी का हुआ आयोजन संपन्न
1 min read
मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी का हुआ आयोजन संपन्न
प्रयागराज / स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के मार्गदर्शन मे जनपद स्तर पर मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी एवं रैली का आयोजन आदर्श सविलयन विद्यालय एलनगंज के प्रांगण से किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी शिवऔतार एवं जिला समन्वयक एम. डी. एम. राजीव त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया। मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी का नेतृत्व जिला स्काउट मास्टर-गाइड कैप्टन फ़िरोज़ आलम खान, प्रवीण सिंह, आई टी कोऑर्डिनेटर अनुरागिनी सिंह, नगर स्काउट मास्टर प्रभात श्रीवास्तव, डीओसी – डीटीसी गायत्री यादव, सावित्री यादव तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दीप्ती श्रीवास्तव ने किया। प्रभात फेरी मे विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चे बैंड की धुन पर कदम ताल करते हुए हाथो में मतदाता जागरूकता स्लोगन युक्त तख्तीयाँ बैनर लेकर आगे आगे चल रहे थे। नुक्कड़ नाटक टीम का नेतृत्व स्काउट गाइड शिक्षक श्रृद्धा श्रीवास्तव व प्रेमनारायण कर रहे थे तथा प्रभात फेरी के दौरान सीमैट गेट, एलनगंज व लल्ला चुंगी चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। मतदाता जागरूकता संगीत मण्डली के शिक्षक कलाकार देवा नन्द शुक्ला एवं उनकी टीम अपनी मधुर आवाज़ में मतदाताओं के बींच जगरूकता गीत प्रस्तुत करती हुयी चल रही थी। प्रभात फेरी मे बेसिक शिक्षा विभाग के सैकड़ो स्काउट गाइड शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।स्काउट गाइड के विकास खंड स्तरीय पदाधिकारी शशांक मिश्रा, कमर सुल्ताना, पुष्पांजलि मौर्य, पूनम वर्मा, त्रिवेणी शंकर, गज़ाला शबनम, रेखा अग्निहोत्री, आस्था पाण्डेय, अर्चना कुमारी, नरेन्द्र सिंह, जीवेश, शैलेन्द्र, मधुरिमा गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह, शशि कांत मिश्रा, उमेश चंद्र द्विवेदी,कमल कुमारी, सुमन देवी, सीमा कुशवाहा, बृजेश यादव, अखिलेश कुमार, संगीता सिंह, आशा सिंह, शहला वर्मा, रक्षा जायसवाल, सतीश यादव, बालक दास सरोज, सुरेन्द्र कुमार मौर्य, नुसरत जहाँ, कुदसिया जमीर, लक्ष्मी सोनकर जनपदीय कोऑर्डिनेटर अनुरागिनी सिंह के साथ स्लोगन व नारे बोलते हुए प्रभात फेरी मे मार्च कर रहे थे ।राहगीरो और क्षेत्रीय जनो के मध्य एनीबेसेंट स्कूल का ड्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी सुमन मिश्रा व नगर शिक्षा अधिकारी रमेश सिंह, प्रतिभा सिंह ने रैली प्रतिभागियों से अपील करी की वो अपने मिलने जुलने वालों, मित्रो सहयोगियों तथा सेवित क्षेत्र की जनता के मध्य लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाते रहे और 25 मई को अधिक से अधिक मतदान कराये।