आइ,ई,एस बनने के लिए मां बाप को बिना बताए घर से लापता नाबालिग को थरवई पुलिस ने उत्तराखंड से अजनबी के साथ किया गिरफ्तार
1 min read
घर ने लापता नाबालिग उत्तराखंड से बरामद
अजनबी द्वारा अगुवा नाविक उत्तराखंड से घर वापसी
थरवई क्षेत्रीय संवाददाता
थरवई/क्षेत्र में कुछ दिन पहले लापता नाबालिग को थरवई पुलिस द्वारा टीम बनाकर सक्रियता दिखाते हुए घर से लापता नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर घर वालों को सौंप दिया। जिन बच्चों की जिंदगी बनाने में माता-पिता रात दिन परिश्रम करते हैं, वही बच्चे अपने सपनों को साकार करने के लिए अपने ही माता-पिता की बिना परवाह किए ,गुमराह समाज में गैरों पर भरोसा कर लेते हैं । आज समाज में बड़ी ही विडंबना देखने को मिल रही है। लगभग सभी के घरों में बच्चे अपने माता-पिता से दूर होते जा रहे हैं ,इसकी वजह क्या हो सकती है यह सोचने का विषय बना हुआ है । ऐसी ही घटना थरवई थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले संज्ञान में आई थी। जिसमें एक नाबालिक लड़की बिना अपने घर वालों को बताएं फिल्मी अंदाज में घर से निकल पड़ी अपने सपनों के पीछे । वह क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर बैठकर सपनों की मंजिल तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी, की किसी अजनबी की नजर उसे पर पड़ी उसे अपने बातों के माया जाल में फंसा कर अपने साथ उत्तराखंड की धरती पर ले गया। जहां से लड़की द्वारा अपनी किसी रिश्तेदार को अपनी कुशलता की सूचना दी। घर वालों को जैसे ही पता लगा इसकी सूचना थरवई थाना प्रभारी को दिया गया। जिस पर थाने से टीम बनाकर नाबालिक लड़की की खोज में पुलिस उत्तराखंड की धरती पर पहुंचकर अज्ञात फोन काल के द्वारा लड़की को बरामद कर। चंद दिनों पहले बने उसके सहयोगी को अपने गिरफ्त में लेते हुए थाने पर लाकर नाबालिक लड़की के माता-पिता को सुपुर्द करते हुए , अजनबी सहयोगी पर नाबालिक लड़की को गुमराह करने धोखा देने एवं कई अन्य संगीत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।