बारा विधायक ने कार्य पूरा न करने पर अधिकारियों को लगाई फटकार
1 min read
बारा विधायक ने कार्य पूरा न करने पर अधिकारियों को लगाई फटकार
बारा प्रयागराज
अत्यधिक गर्मी को देखते हुए जैक्शन कंपनी को समय से काम पूरा करने को कहा
बारा प्रयागराज। शनिवार को क्षेत्रीय समास्याओं को लेकर चिंतित विधायक बारा डॉ वाचस्पति ने अपने आवास पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के बुलाया और काम में लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि समय से काम को पूरा नही किया गया, इस समय अत्यधिक गर्मी की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है इसको लेकर लोगों ने विधायक बारा को फोन के माध्यम से अवगत कराया, जिसको लेकर विधायक बारा काफी चिंतित दिखे और तत्काल ही जैक्शन कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर समय से पहले काम को पूरा करने के लिए कहा।
अवर अभियंता लालापुर को भी तीन में से दो ही फीडर चलाने पर फोन के माध्यम से अवगत कराते हुए तत्काल काम को ठीक तरीके से करने के लिए कहा
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता
विधा सागर द्विवेदी की खास रिपोर्ट खबर भी असर भी बारा प्रयागराज