चोरी के अस्सी हजार कीमत की मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार
चोरी के अस्सी हजार कीमत की मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार
फोटो डीडीयू नगर। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गुरुवार की सुबह चेकिंग के दौरान दो युवकों को पकड़ कर उसके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद किया। बरामद मोबाइल फोन की कीमत अस्सी हजार रुपये बताई गई।
इस बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लगातार स्टेशन पर गश्त किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार की भोर में संयुक्त टीम गश्त कर रही थी तभी प्लेटफार्म संख्या तीन और चार पर दो युवक संदिग्ध हाल में दिखाई दिए। उसकी तलाशी लेने पर चार मोबाइल फोन बरामद हुए। पकड़े गए नीरज कुमार निवासी बीच पूर्वीयाना थाना एत्मादपुर जिला आगरा बताया।दूसरा असगर अंसारी निवासी ग्राम कसी गंवा रोड थाना रोहतास जिला रोहतास बिहार ने स्वीकार किया कि वह ट्रेनों में और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान चुराता रहा है। बरामद मोबाइल की कीमत अस्सी हजार रुपये है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
