जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न ।
1 min read
जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न ।
उमरिया मध्य प्रदेश
उमरिया 18 मई – शा. बालक उ.मा. वि. उमरिया में आ लौट चले एवं रूक जाना नहीं योजना के माध्यम से कक्षा 9वीं एंव 11वीं के बाद विद्यालय से बाहर हो जाने वाले छात्र जिन्हें ड्रापआउट कहा जाता है, उन्हे मुख्य धारा में लाने के लिए करकेली विकासखण्ड की कार्यशाला जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि योजना के अंतर्गत 14 से 18 वर्ष के ऐसे विद्यार्थी जो ड्रापआउट हो गये है उनके लिए कक्षा 10वीं एंव 12वीं की परीक्षा में निशुल्क सम्मिलित होने का अवसर है संबंधित विद्यार्थी दिसंबर 2022 में आयोजित होने वाली आ लौट चले परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है । इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्धारा वर्ष 2022 में आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं के अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के लिए रूक जाना नहीं योजना 2016 से संचालित है । इस योजना में शुल्क सहित आवेदन कर 4 जून से प्रारभ होने वाली परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। इन दोनो परीक्षाओं का आयोजनकर्ता म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई 2022 निर्धारित की गई है जिसके आवेदन एम पी आनलाईन (http://www.mpsos.nic.in) के माध्यम से किये जाने है, पाठयक्रम पूर्ववत माध्यमिक शिक्षा मण्डल का रहेगा।
कार्यशाला में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जे.आर. मिथिलेश, ए.डी.पी.सी आर.एस. धुर्वे एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य प्रतिभा परिहार द्वारा इन योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ अभिभावकों और विद्याथियों को इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए मार्गदर्शन देते हुए प्रेरित किया गया, और डिजिटल माध्यम से फार्म भरने की प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यशाला में करकेली विकासखण्ड के प्राचार्य तथा आ लौंट चले योजना की पात्रता रखने वाले विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित रहेें। कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य शासकीय सज्जन उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया द्धारा किया गया।