November 5, 2025 16:12:03

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

पी एम श्री विद्यालय सोरों में नामांकन मेला व प्रवेश उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

पी एम श्री विद्यालय सोरों में नामांकन मेला व प्रवेश उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

प्रयागराज / पीएम श्री उच्च प्रा०वि० सोरांव में नामांकन मेला एवं प्रवेशोत्सव सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत बच्चों द्वारा गाकर किया गया। ग्राम पंचायत सोरों में निवास करने वाले मुसहर जाति के कभी स्कूल न जाने वाले बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित कर नामांकन कराया गया । बी एस ए प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा स्वयं अपने हाथों से नामांकन किया गया जिसे देखकर ग्रामवासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ है, जिसकी पहुंच समाज के प्रत्येक वंचित तबके तक सरल एवं सुलभ हो, विभाग एवं शासन की ऐसी ही मंशा है जिसको धरातल पर उतारने का पुनीत कार्य पी एम श्री उच्च प्रा०वि०विद्यालय सोरों के अध्यापकों एवं मैथिली ग़रीब कल्याण समिति के सदस्यों ने मिलकर किया जिसके लिए ये सभी बधाई के पात्र हैं। तदोपरांत बी एस ए एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर विश्वनाथ प्रजापति व खण्ड शिक्षा अधिकारी फूलपुर प्रभाशंकर पांडेय एवं ग्राम प्रधानपति राजित राम यादव द्वारा मुसहर जाति के बच्चों को पुस्तकों का सेट, यूनिफॉर्म, बैग, कॉपी, कलम वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार तिवारी, विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी फूलपुर प्रभाशंकर पांडे जी एवं विकास खण्ड प्रतापपुर के मुखिया विश्वनाथ प्रजापति, ग्राम प्रधानपति राजित राम को मेज़बानी कर रहे पी एम श्री उच्च प्रा० वि० सोरों के इं०प्र०अ० अजीत प्रताप सिंह एवं उनकी टीम द्वारा बुके, अंगवस्त्रम एवं स्मृतिचिह्न भेंट किया गया। मैथिली ग़रीब कल्याण समिति के पदाधिकारी बालकेश्वर प्रजापति, रमेश सरोज, संदीप एवं राजेश सरोज व अन्य सदस्यों को भी बुके, अंगवस्त्रम आदि भेंटकर इस पुनीत कार्य हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शानदार संचालन वरिष्ट ए आर पी सत्येन्द्र द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम से पूर्व सुबह ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर एवं मैथिली ग़रीब कल्याण समिति के सदस्यगण व इंचार्ज प्र०अ० मुसहर बस्ती में स्वयं जाकर बच्चों एवं अभिभावकों से मिलकर शिक्षा एवं स्कूल चलो अभियान के प्रति जागरूक किया एवं अपने समक्ष बच्चों के बाल भी कटवाए एवं उन्हें स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में जू० शि० संघ के ज़िला अध्यक्ष विनोद पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, ब्लॉक मंत्री दिलीप कुमार यादव, ब्लॉक अध्यक्ष प्रा० शि० स० प्रतापपुर डॉ हरीशचंद्र, मंत्री अतीक अहमद, अटेवा प्रदेश प्रभारी आई टी सेल सैय्यद दानिश इमरान, टी एस सी टी प्रदेश महामंत्री ज़िले से वरिष्ट ए आर पी जय सिंह, शशिकांत, सुदेश पांडेय, पूर्व ए आर पी रविराज तिवारी, पूर्व समन्वयक दिनेश यादव, ब्लॉक स्काउट मास्टर अमरेन्द्र कुमार एवं ब्लॉक के समस्त शिक्षक संकुल, सैकड़ों शिक्षक एवं ग्रामवासी मौजूद रहे ।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें