15 जून तक सभी शौचालय अनिवार्यतः पूर्ण करें – हर्षिका सिंह कलेक्टर ने सिविल कार्यों से संबंधित ली बैठक।
1 min read
15 जून तक सभी शौचालय अनिवार्यतः पूर्ण करें – हर्षिका सिंह
कलेक्टर ने सिविल कार्यों से संबंधित ली बैठक।
मंडला मध्य प्रदेश
मण्डला 18 मई 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में सिविल कार्य से जुड़े विभागों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने पीडब्लूडी आरईएस, ट्राईबल, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एमपीआरडीसी सहित अन्य विभागों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्कूलों में शौचालय निर्माण से संबंधित चर्चा करते हुए कहा कि 15 जून तक सभी शौचालयों को अनिवार्यतः पूर्ण करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित सभी विभागों के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, एसी ट्राईबल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने आरईएस विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि केनाल लाइनिंग का कार्य जल संसाधन विभाग के साथ संपर्क करते हुए पूरा करें। उन्होंने आर्मो से झुलपुर क्षेत्र में किए गए किनाल लाइनिंग के कार्य की जानकारी ली।
कलेक्टर ने कहा कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करें। उन्होंने ग्रेवल सड़क निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि इन सड़कों का निर्माण बारिश के पूर्व अनिवार्यतः पूरा करें। कलेक्टर ने कहा कि वन विभाग से जुड़े विकास कार्यों के मुद्दों के लिए तत्काल लेटर कलेक्टर कार्यालय को भेजें। श्रीमती सिंह ने अमृत सरोवर के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि इन सरोवरों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से एवं शासन के दिशा-निर्देशों के अनुकूल हो। अमृत सरोवरों के निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिंह ने पीडब्ल्यूडी एवं पीआईयू विभागों के अंतर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अपूर्ण कार्य को 15 दिनों में पूर्ण करें। उन्होंने सर्किट हाउस के एक्सटेंशन के कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये।
सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि बारिश के पूर्व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सड़कें व पुल का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करें। उन्होंने आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित ऑडिटोरियम निर्माण कार्य एवं अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत सभी कार्यों का भौतिक सत्यापन कराने के लिए लेटर जारी करें। कलेक्टर ने जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ इंजीनियरों के स्थानांतरण संबंधी प्रस्ताव तत्काल शासन को भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डब्ल्यूआरडी के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बारिश के पूर्व सभी बांधों, गेट एवं बांध की मशीनरी व्यवस्था की जांच गंभीरतापूर्वक करें। उन्होंने कहा कि सभी बांधों का दौरा करते हुए तकनीकी पक्षों की जांच करते हुए उन्हें पुख्ता रखें।