वृक्ष लगाओ पर्यावाराण बचाओ अन्तर्गत हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
1 min read
वृक्ष लगाओ पर्यवाराण बचाओ अन्तर्गत हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
थरवई / थरवई अन्तर्गत विरासत वाटिका पड़िला में बुधवार को नवीन वृक्षारोपण कार्यक्रम चला जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं हरित क्रांति के माध्यम से गांव नगर एवं शहरों में पर्याप्त ऑक्सीजन छोटे पक्षियों के कलरौ को पुनः वापस लाना। आज की आधुनिक वातावरण में लगातार वृक्षों की कटाई से पंछी तो विलुप्त हो गए साथ ही मानवों का जीवन भी संकट में है इसी को देखते हुए पर्यावरण को पुनः हरियाली से भरने के उद्देश्य वृक्षारोपण का कार्यक्रम जगह-जगह बड़े ही भव्य तरीके से चलाया जा रहा है पड़िला में इसी कार्यक्रम के अंतर्गत भारी संख्या में वृक्षों को लगाया गया जिस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ वन विभाग के अधिकारी एवं क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य रहे। मौके पर वन संरक्षक प्रयागराज तुलसी दास शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द यादव, उप प्रभागीय वनाधिकारी संगीता, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रागी लाल, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी मशहूद अहमद, विजय प्रताप सिंह, वन दरोगा शैलेश कुमार, कमलेश बहादुर यादव, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, हिमांशू सिंह, ग्राम प्रधान पड़िला राम अचल यादव, ग्राम प्रधान जैतवार डीह महेन्द्र गिरी आदि मौजूद रहे।