सडक सुरक्षा अभियान के तहत व्यापारीऔर पुलिस की बैठक

सडक सुरक्षा अभियान के तहत व्यापारीऔर पुलिस की बैठक
फाफामऊ प्रयागराज बृहस्पतिवार को फाफामऊ थाना परिसर में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत व्यापारियों एवं पुलिस की एक संयुक्त बैठक हुई बैठक में टेंपो टैक्सी जो बिना फिटनेस व् ड्राइवरी लाइसेंस एवं सड़क पर आड़ा तिरछा टेंपो टैक्सी खड़ा करने तथा टम्पर हार्न तेज आवाज में बाजा बजाना तथा काली सड़क पर अवैध अतिक्रमण करने पर विचार विमर्श किया गया जिसमें थाना अध्यक्ष आशीष सिंह सिसोदिया ने कहा कि फाफामऊ बाजार में काली सड़क पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए और निरंतर टेंपो टैक्सी वालों के विरुद्ध कार्रवाई चलती रहेगी जिस पर सभी व्यापारियों ने सहमति जताई बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष धीरेंद्र केसरवानी आर.डी.वर्मा श्याम बाबू केसरवानी गौरव अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल अरुण शुक्ला हिमांशु केसरवानी गोलू सिंह रामकुमार प्रजापति आदि दर्जनों व्यापारी मौजूद थे।