वाराणसी में फिर शुरू होगा मोटरबोट का संचालन, शाम 6 बजे के बाद बोटिंग पर रोक, बाढ़ के कारण रोका गया था

वाराणसी में फिर शुरू होगा मोटरबोट का संचालन, शाम 6 बजे के बाद बोटिंग पर रोक, बाढ़ के कारण रोका गया था।
*(पत्रकार राहुल मोदनवाल)*
_*वाराणसी। गंगा में मोटर बोट संचालन के लिए शुक्रवार से नए नियम लागू किए जा रहे हैं। अभी तक गंगा में बाढ़ के वजह से नावों का संचालन बंद था। अब पानी कम होने के बाद से नावों का संचालन फिर से शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि अभी केवल बड़े मोटरबोट का संचालन होगा, छोटी नावों के लिए अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गयी है। एसीपी दशाश्वमेध के निर्देश पर जल पुलिस व माझी समाज की शुकवार को बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि कई दिनों से बंद नावों को फिर से शाम 6 बजे तक शुरू किया जायेगा।*_