राजकीय विद्यालय सोनवै लालापुर प्रयागराज में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
1 min read
राजकीय विद्यालय सोनवै लालापुर प्रयागराज में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
.आज पांच सितम्बर को राजकीय हाई स्कूल सोनवै में सभी छात्र/छात्राओं ने मिलकर पूरे विद्यालय प्रांगण को आकर्षक तरीके से सजाया. विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षकों को तिलक लगाकर सम्मान प्रकट किया. तत्पश्चात पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन जी की मूर्ती पर माल्यार्पण किया गया. विद्यालय के शिक्षकों ने गुरू शिष्य के के रिश्तों पर व्याख्यान डाला. सभी शिक्षकों ने प्रण किया कि विद्यालय के छात्रों के साथ-साथ आस पास रहने वाले अशिक्षित व भटके हुए छात्रों को भी सही राह दिखाने व एक अच्छे इंसान बनने के लिए प्रेरणा देंगे. जिससे सभी छात्र बड़े होकर राष्ट्र हित में अपना योगदान दे सकें जिससे हमारा राष्ट्र आगे बढ़ेगा. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल सर, सहायक अध्यापक रवि प्रकाश, रत्नेश शुक्ला सर, रावेस यादव सर, राम सिंह सर के साथ साथ क्षेत्र के गॉव के सम्मानित लोग भी मौजूद रहे.
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट खबर भी असर भी लालापुर प्रयागराज