नंदगंज बाज़ार कि बंदी के दिन भी बेखौफ खुल रही है दुकानें
1 min read
नंदगंज बाज़ार कि बंदी के दिन भी बेखौफ खुल रही है दुकानें
आखिर क्यूं है श्रम विभाग मौन
A I N आबिद शमीम
नंदगंज गाजीपुर। जब से नंदगंज बाज़ार में सोमवार के दिन बंदी करने का आदेश हुआ तब से लेकर आज तक बाज़ार कि सारी दुकानें
बेखौफ खुल रही है कुछ दुकानें दोपहर तक तो और दुकानें सारे दिन खुल रही है इन दुकानदारों को कोई अधिकारी रोकने टोकने वाला नही है।
ज्ञात हो कि नंदगंज के बाजार के व्यापारियों कि बंदी का दिन सोमवार को निर्धारित हुआ था यह आदेश के अनुसार हुआ था जिस मे सैलून का दिन शनिवार था और दवा विक्रेता को कोई भी दिन बंद करने कि पाबंदी नहीं थी और अन्य छोटा कारोबार करने वाले दुकानदारों पर चाय ,पकौड़ी, फुलकी,समोसा आदि बेचने वालों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई थी
दुकानों पर काम करने वाले लोगो ने बताया कि सप्ताह में एक दिन भी इन्हे छुट्टी नहीं मिलती है।
विभाग से संबंधित अधिकारी भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।
नंदगंज बाजार में सोमवार को बंदी होने से दुकानों पर काम करने वाले लोगों में पहले एक खुशी थी पर अब सोमवार को बंदी न होने से दुकानों पर काम करने वालो को दिक्ककतो का सामना करना पड़ रहा है काम करने वाले लोगों ने श्रम विभाग का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए तत्काल प्रभाव से सोमवार को दुकानों को बंद कराने का आग्रह किया है जिस से काम करने वाले लोगो को आराम मिल सके।