नंदगंज (गाजीपुर) मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता
1 min read
Ain भारत
आबिद शमीम
नंदगंज (गाजीपुर) मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024 का आयोजन दिनांक 04/09/2024 को क्वींस इंटर कॉलेज वाराणसी में संपन्न हुआ। जिसमें गाज़ीपुर से शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज गाज़ीपुर के प्रतिभागि राहुल कुशवाहा एवं प्रिंस अंडर 17 बालक वर्ग में प्रथम स्थान एवं वाराणसी के प्रतिभागि द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल वर्ग में गाजीपुर से शहीद स्मारक इंटर कॉलेज के प्रतिभागी प्रिंस कुमार 15-10 से विजयी रहे, जब द्वितीय स्थान वाराणसी का रहा।अंडर 17 बालिका वर्ग में शहीद स्मारक इण्टर कॉलेज नंदगंज गाज़ीपुर के प्रतिभागि खुशी एवं पायल प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालक वर्ग में गाज़ीपुर बनाम वाराणसी प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रिंस कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया।अंडर-17 बालक वर्ग में काजल एवं पायल गाज़ीपुर प्रथम एवं वाराणसी द्वितीय स्थान रहा। अंडर 17बालिका वर्ग में गाज़ीपुर मंडल चैंपियन रहा
इस आशय कि जानकारी शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज के प्रधानाचार्य उदय राज ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।
फोटो भी