आवारा पशुओं के आतंक से ग्राम सभा सोनवै में किसानों का जीना मुश्किल हो गया
1 min read
आवारा पशुओं के आतंक से ग्राम सभा सोनवै में किसानों का जीना मुश्किल हो गया
लालापुर प्रयागराज
किसान की फसल जानवर नुकसान कर चुके इसका जिम्मेदार कौन
बारा प्रयागराज जिले के बारा तहसील के अंतर्गत छूट्टा घुम रहे जानवरों के आतंक इतना बढ़ गया है सरकारी आदेश किया गया है जानवरों को बाड़ा में बांधा जाए लेकिन ऐसा क्यों नहीं सफाईकर्मी राम लखन ने कहा कि सचिव शशिकांत द्वारा कहा गया है हमारे सभा कुछ सम्मानित लोग जानवरों के इकट्ठा किया तो 200 मुंडा करीब जानवर इकट्ठा हो गए मगर बाद में सफाई कर्मी द्वारा कहा गया की बांकीपुर बाड़ा में 10 जानवरों का जगह है बाकी जानवर कहां जाएंगे बारा तहसीलदार को अवगत कराया गया शंकरगढ़ ब्लॉक के BDO को अवगत कराया गया डीएम कार्यालय में अवगत कराया गया वहां से आदेश आया सचिव शशिकांत पटेल को तत्काल जाकर ग्राम सभा सोनवै जानवरों को व्यवस्था करने के लिए सचिव साहब से बात हुई सचिव कहना है ओड़गी तरहार में 12 तारीख तैयार हो जाएंगा उसमें जानवर बेडे जाएंगे तब तक किसान किया करें 10 एकड़ खेती चर गई इसमें किसान जानवरों के प्रति आवाज उठाई जिसमें मुख्य किसान उपस्थित रहे जैसे
रविशंकर समदरीया ,दीपू समदरीया ,सुरज द्विवेदी ,पंकज द्विवेदी, शशिकांत, धुली समदरीया, सतीश द्विवेदी, विधा सागर द्विवेदी, पुर्व ग्राम प्रधान राधा कृष्ण पांडे , सफाई व्यवस्था राम-लखन , शिबू समदरीया ,अमन आदि लोग मौजूद रहे
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज