अंग वस्त्र वितरित करते हुए साक्षरता दिवस के मौके पर लोगो को किया गया जागरूक

अंग वस्त्र वितरित करते हुए साक्षरता दिवस के मौके पर लोगो को किया गया जागरूक
प्रयागराज / रविवार को अखिल भारतीय सतरंगी सलाम संगठन के मानवता समिति के तरफ से गऊघाट, पुराने नैनी पुल के पास अंग वस्त्र दान किया गया, साथ ही साक्षरता दिवस के मौके पर लोगो को जागरूक किया गया । इस अवसर पर सतरंगी सलाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतेन्दु विमल दुबे, उपाध्यक्ष अमन श्रीवास, महासचिव अन्य संजय केशरवानी, मानवता प्रमुख शिवम दास, ट्रस्टी यूसुफ नूर और वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अभि विश्वकर्मा, आदित्य जायसवाल, आदि कुमार, विवेक, सोनू आदि लोग मौजूद रहे ।