संविदा कर्मचारियों की भुगतान नहीं मिलने पर कार्य किया बहिष्कार
1 min read
संविदा कर्मचारियों की भुगतान नहीं मिलने पर कार्य किया बहिष्कार
AIN भारत न्यूज़
मेजा प्रयागराज। संविदा कर्मचारियों के भुगतान की मांग को लेकर दिनांक 18 मई
2022 से कार्य बहिष्कार करेगें, जिस सम्बन्ध में संगठन द्वारा दिनांक 09 मई
2022 एवं पत्र संख्या 501 / दै०वे०वि०कं०सं०/प्रया०, दिनांक 13 मई 2022 के माध्यम से
अवगत कराया गया था कि संविदा कर्मियों में भुगतान को लेकर
काफी आक्रोश व्याप्त है। संविदा कर्मचारियों ने कहा कि शीघ्र भुगतान करे परन्तु अधिकारियों की तरफ से
कोई भी आश्वासन न मिलने के कारण संगठन पूर्व घोषित कार्यक्रम को लागू करने को
बाध्य है।
अतः महोदय आपसे पुनः विनम्र निवेदन है कि संविदा श्रमिकों का तत्काल
भुगतान करवाने का कष्ट करें, अन्यथा कार्य बहिष्कार के दौरान होने वाली औद्योगिक
अशांति की सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी/शासन / प्रशासन की होगी। जिसमें उपस्थित एस०सी० बहादुर, भोनू, डॉक्टर, सुनील कुमार पटेल, सुब्बा लाल आदि संविदा लाइनमैन रहे।